रेलवे स्टेशनों में ये जंक्शन, टर्मिनस और सेंट्रल क्या होता है ?


सवाल - रेलवे स्टेशनों में ये जंक्शन, टर्मिनस और सेंट्रल क्या होता है ?
जवाब - 1 -  टर्मिनस - ये वो स्टेशन होता है जहां से आगे कोई रास्ता नहीं होता. मतलब ट्रैक का दी एंड. यहां से ट्रेन सिर्फ एक ही दिशा में जा सकती है. यानी जिधर से आई हो, उधर ही वापस. देश में फिलहाल 27 टर्मिनल रेलवे स्टेशन हैं.


2 -  सेंट्रल - सेंट्रल के नाम से पहचाने जाता स्टेशन उस शहर का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन होता है. जो कि अमूमन उस शहर का सबसे पुराना स्टेशन भी होता है. हालांकि वो सबसे पुराना हो ही, ये ज़रूरी नहीं. किसी भी शहर का सेंट्रल स्टेशन सबसे ज़्यादा व्यस्त होता है. यहां गाड़ियों की आवाज़ाही बाकी स्टेशनों के मुकाबले ज़्यादा रहती है. ये भी ज़रूरी नहीं कि किसी शहर में एक से ज़्यादा स्टेशन होने पर वहां कोई सेंट्रल स्टेशन भी हो ही. भारत की राजधानी दिल्ली का कोई सेंट्रल स्टेशन नहीं है.


3 -  जंक्शन - जंक्शन वो स्टेशन होता है जहां दाखिले या निकासी के कम से कम तीन रूट हो. आसान लफ़्ज़ों में कहा जाए तो उस स्टेशन पर ट्रेन तीन  अलग जगहों से आ सकती है और तीन अलग दिशाओं में जा सकती है. तीन से ज़्यादा भी. ट्रैकों का संगम कराने वाले ऐसे स्टेशन को जंक्शन कहा जाता है. भारत में 300 से ज़्यादा जंक्शन हैं. जिनमें सबसे ज़्यादा रूट्स वाला जंक्शन मथुरा का है. यहां से सात रूट निकलते हैं. सेलम जंक्शन से छः और विजयवाड़ा से पांच रूट निकलते हैं.

No comments:

Post a Comment

Gk

सवाल. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को कहाँ स्थापित किया गया था ? जवाब - 1975 में सवाल. चेक व्यवस्था शुरू करने वाला बैंक कौन सा है ? जवाब - बंगा...